Friday, 24 April 2020

HOW TO APPLY LOCKDOWN E-PASS 2020

ई - पास के लिए आवेदन कैसे करे ?

  1. सर्वप्रथम आप CLICK HERE पर क्लिक करे।
  2. अब आप Apply e-Pass पर क्लिक करे। 
  3. अब मोबाइल नंबर दर्ज करे।  GENERATE OTP पर क्लिक करे। 
  4. अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करे और कैप्चा भरे फिर सबमिट करे। 
  5. सबमिट करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  6. अब आवेदक का नाम,जन्मतिथि,लिंग,पूरा पता भरे। 
  7. अब पास एरिया भरे (Across District मतलब ज़िले से बाहार Within District मतलब ज़िले मे )। 
  8. आवदेक का जिला भरे (यदि आवेदक ज़िले से बाहर कार्य करता है तो उसके उस ज़िले का नाम भरे)।
  9. अब संस्थान का नाम भरे,लोगो की संख्या अंकित करे। 
  10. फिर उनका नाम, आईडी टाइप लिखे,आईडी नंबर भरे। 
  11. निचे उनका कार्य लिखे किस कार्य से जा रहे है। 
  12. उनकी आईडी लगाए फिर उनका फोटो लगाए अब वाहन का प्रकार लिखे।
  13. टिक करके सबमिट करे। 
  14. अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर लिखले। 

दस्तावेज


  • आधार कार्ड 
  • एक फोटो 
Share:

0 $type={blogger}:

Post a Comment

Theme Support

Total Pageviews

Search This Blog

Popular Posts

Blog Archive