Tuesday, 5 May 2020

PRADHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA 2020


प्रधान मंत्री जन धन योजना

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत प्रधान मंत्री जन धन योजना के महिला लाभार्थियों के बैंक खातों मे मई माह की 500 रूपए की क़िस्त भेजी जा रही है। वैसे तो आप सभी बैंक से यह राशि कभी भी निकाल सकते है,लेकिन आपकी सुविधा के लिए बैंको ने वितरण की प्रणाली बनाई है। यह बैंको के आखिरी नंबर के अनुसार होगी।

11 मई के बाद आप किसी भी दिन अपने बैंक से यह राशि निकल सकते है।

यह सारे कदम आपके स्वास्थय और कोरोना वायरस से आपको बचने हेतु लिए जा रहे है। आपके पैसे बैंको मे पूरी तरह सुरक्षित है और लाभार्थियों से अनुरोध है की समय सारणी का पालन करे, बैंको मे भीड़ ना करे और अपने और दूसरो मे दुरी बनाये रखे। अपने मोहल्ले मे स्थित ATM मशीन, पास के बैंक मित्र ,CSPs, जन सेवा केंद्र इत्यादि से राशि ले और बैंको मे कम से कम जाएँ। भारत सरकार के निर्देश अनुसार, इस लॉकडाउन के दौरान ATM का इस्तमाल पूर्णतय मुफ्त है।

सावधान रहे !! स्वस्थ रहे !!
Share:

Related Posts:

2 comments:

  1. Thanks for sharing this article. You can also get our cscs card Leicester

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing this article. You can also get our cscs card Leicester

    ReplyDelete

Theme Support

Total Pageviews

10842

Search This Blog